
सेना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत बार्डर ऐरिया के सिविल और एन०सी०सी० कैडेट के क्षेत्रो का वायब्रेड विलिज कार्यक्रम हुआ आयोजित
शाहजहाँपुर / सेना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत बार्डर ऐरियाम सिविल और एन०सी०सी० कैडेट की चेतरून का वायब्रेड विलिज कार्यक्रम हुआ आयोजित कार्यक्रम में शाहजहाँपुर कैन्ट के विजिट कारवाया गया ।
ब्लॉक पूरनपूर के गाँव के वच्चे को 25 यू०पी० वटा० एन०सी०सी० के कमान अधिकारी कर्नल सग्राम सिंह चीमा वायं कर्नल आन्नद शर्मा की अधयक्षता में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का आरम्भ लांग रेंज विजिट से शुरू हुआ जहा पर किस प्रकार से फायरिंग किया जाता और कौन कौन सी पोजिशन से होता है उस के बारे मे बताया गया फिर वहा से बच्चो को सैक्सन हार्सपटल का विजिट कि किस प्रकार सेना के जवान का ट्टमेन्ट किया जाता है और उनकी फैमली और बच्चो कि सुविधा के बारे मे बकीव किया गया. फिर उन को स्विंग पुल भी दिखाया गया सेना के जवान जे०सी०ओ० और आफिसर इसमे आकर अपने टाईम से स्मिग कर सकते है उस के वाद बच्चो वर्कशाप दिखया गया जिस मे गाडी, वैपन इक्यूप मेन्ट का किस प्रकार से रिपयेर होता है के वारे मे बकिब किया गया. गोल्फ ग्राउड दिखाने के वाद 2 कुमाउ बटा० मे जवान लिविंग कुक हाउस, खेलने का ग्राउड, क्वार्टर गार्ड, जवान लाईवरेरी भी दिखाया गयाा उस के वाद सप्लाई डिपोर्ट में राशन स्टोर को किस प्रकार रखा जाता है और कैसे वितरत होता है उस के वारे मे वताया गया. फिर अन को शाहीद सग्रालय में विजिट कराया गया फिर एन०सी०सी० के वैनीफिट और कमानडिग आफीसर के द्वारा पैडरेस किया जिस मे उनको अच्छे नागरिक होने के लिऐ समझाया गया फिर वटा० मे स्टोर दिखाया, विपेन सेकेण्ड और इनंसास राईफल कामन ईकियूवमेन्ट दिरवाया और ‘बी’ सार्टिफिकेट वेतरन प्रोगाम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सूवेदार मेजर सुनिल रावत, सूवेदार दलजीत सिंह, सुवेदार सरवनन बी, हवलदार विक्रम सिह. हवलदार अरून और हवलदार राज कुमार और ए०एन०ओ राजीव आदी मौजुद रहे ।