
कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन
समाज के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक और सार्थक कदम।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत/आगरा/कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन से प्रभावित होकर, छात्रों के मार्गदर्शन के लिए संजय कुशवाह द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।
आयोजक: समाज के सम्मानित शिक्षक संजय कुशवाहा (CEO of S.D.Public School)
कार्यक्रम अध्यक्षता:
रामबाबू कुशवाह संचालन:
राजीव कुशवाह (सचिव)
बच्चों को Mission IAS – PCS की दिशा में जागरूक करना, प्रेरित करना और मार्गदर्शन देना और बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ शुरू किया गया। जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
कुशवाह सद्भावना फाउंडेशन का संकल्प –
“हर शहर, हर गाँव तक पहुँचकर शिक्षा की क्रांति को पहुँचाना और समाज के प्रतिभावानों को नई दिशा देकर , हर घर शिक्षा हर घर नौकरी के सपने को साकार करना। समाज के उन सभी विशिष्टजनों को आभार, जो इस सामाजिक क्रांति में हमारी सहभागिता कर रहे हैं।
आइए साथ चलें, समाज के हर बच्चे को सशक्त और सक्षम बनाएं। कुशवाह सद्भावना फाउंडेशन – शिक्षा, प्रेरणा और समाज उत्थान की आवाज़ कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति:
कुशवाह सद्भावना फाउण्डेशन के पदाधिकारीगण:
संगठन अध्यक्ष तुलाराम कुशवाह,उपाध्यक्ष राकेश कुशवाह,सचिव राजीव कुशवाह
कोषाध्यक्ष संतोष कुशवाह, विधिक सलाहकार जयपाल कुशवाह (एडवोकेट)
सदस्य महेंद्र कुशवाह (एडवोकेट)सदस्य दीपक कुशवाह सदस्य कमल कुशवाह
कुशवाह सद्भावना फाउंडेशन संजय कुशवाह का बहुत बहुत हार्दिक आभार प्रकट करता है जिन्होंने संगठन के उद्देश्य को पहचाना और संगठन से प्रभावित होकर अपने विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया ।
आयोजन को सफल बनाने हेतु संजय कुशवाह द्वारा की गई सुदृढ़ व्यवस्था की सराहना करता है।कुशवाह सद्भावना फाउंडेशन एस डी पब्लिक स्कूल के संस्थापक ज्ञानसिंह कुशवाह,
डायरेक्टर संजय कुशवाह
सेमिनार में उपस्थित सभी शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हैं।