बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजस्व,प्रवर्तन एवं भूमि अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति,प्रवर्तन कार्यवाहियों तथा भूमि अर्जन से जुड़े प्रमुख प्रोजेक्टों की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक नगर निकाय में सप्ताह में कम से कम एक दिन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए तथा अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में अवैध खनन एवं अनुमति से अधिक खनन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि शहर एवं नगरीय क्षेत्रों के आसपास अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लॉटिंग के विरुद्ध सतत प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई जाए। संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी नगर निकायों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में भूमि अर्जन से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में शेष बची परिसंपत्तियों एवं भूमियों का अर्जन शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए। साथ ही देवा-फतेहपुर मार्ग में शेष बची भूमि का क्रय कर शीघ्र कब्जा प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए,ताकि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यक्रमों एवं लंबित राजस्व वादों की समीक्षा की तथा सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी “वि-रा” निरंकार सिंह,अपर जिलाधिकारी “न्यायिक” राज कुमार जॉइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल,जॉइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम सिरौली गौसपुर तेजस के.सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।





