अजय कुमार,सहरसा/बिहार। जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिक्षक संदीप कुमार की 80 वर्षीय मां चंद्रकला देवी के निधन पर नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने उसके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधायक ने शोकाकुल स्वजनों से मिलकर ढांढस बांधते हुए उनके इस दुख के घड़ी में हर संभव मदद का अश्वासन दिया।
इससे पूर्व वे सलखुआ प्रखंड के मोबारकपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के गोरगामा गांव निवासी दीप नारायण साह की मां गायत्री देवी के निधन पर उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके शैलेंद्र कुमार सिंह, मुरारी सिंह,रमेश कुमार गुड्डू , दुर्गेश पासवान,अशोक सिंह,ललित भगत, मनोज भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






