
वरदान कोरी दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रामपुर मनिहारान
आम के बाग से साइकिल पर सवार होकर राशन लेने के लिए क़स्बे की ओर जा रहे दो बाग मज़दूरों को पीछे से तेज़ गति से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर पुलिस ने शवों को सीएचसी पहुँचाया और डीसीएम को क़ब्ज़े में लिया। बीती देर रात नानोता रोड पर चाणक्य कॉलेज के निकट से साइकिल पर दो आम के बाग के मजदूर राशन लेने के लिए क़स्बे की तरफ आ रहे थे।तभी नानोता की ओर से तेज़ गति से एक डीसीएम ने दोनों को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में साइकिल का भी चुरा हो गया।घटना के बाद डीसीएम चालक डीसीएम फ़रार हो गया। मृतकों की पहचान बबलू व इंदल निवासी ज़िला पूर्णिया बिहार के रूप में हुई।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों की सीएचसी पहुंचाया जहाँ से पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और डीसीएम की अपने क़ब्ज़े में ले लिया।
मृतक के भाई अर्जुन पुत्र जयकिशन ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना बताते हुए कार्रवाही की माँग की है।