
अपर जिला मजिस्ट्रेट को की शिकायत
दैनिक अयोध्या टाइम्स /देवेन्द्र सिंह हन्नी:-
सहारनपुर | प्रॉपर्टी की खरीद में स्टांप चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसकी लिखित शिक़ायत अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एंड फाइनेंस) सहारनपुर से की गई है |बता दे लिखित शिक़ायत के अनुसार देवेन्द्र सिंह व सिमरन जीत सिंह ने बताया कि उक्त प्रॉपर्टी राहुल कुमार जैन पुत्र मोहन लाल जैन निवासी हाथी गेट गिल कालोनी सहारनपुर ने एक संपत्ति वा के ग्राम खजूर वाला परगना नागल तहसील देवबंद जिला सहारनपुर खसरा नंबर 812 दिनांक 10/6/25 को रजिस्टर्ड बैनामा निशांत पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम बढ़ेडी कोली तहसील देवबंद जिला सहारनपुर से खरीद की है उक्त जबकि संपत्ति दुकान की जमीन है जो मेन रोड से लगती हुई है और खरीदार ने उसका बैनामा प्लॉट में करा लिया है जिसने सरकारी स्टांप चोरी कर राजस्व को सीधा नुकसान पहुंचाया है जो गैर कानूनी कृत्य है जो जांच का विषय है |
बता दे लिखित शिक़ायत के साथ संपत्ति के पेपर आदि के सबूत भी जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एंड फाइनेंस) दिए गए जिस पर जांच होने पर सब सामने निकल कर आ जाएगा जिससे सरकार के राजस्व को लाभ मिलेगा |