
पूरनपुर/पीलीभीत।राज्यमंत्री जनपद के प्रभारी मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ0प्र0 सरकार बलदेव सिंह औलख द्वारा विकासखण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत बैल्हा पहुंचकर नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान) एवं बहुउद्देशीय पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य रही है। पंचायत भवन के निर्माण होने से अब आप लोगों को तहसील एवं विकासखण्ड नहीं जाना पडेगा, पंचायत भवन से पंचायत सहायक के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फार्म भरकर योजना का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही राशन हेतु लेने हेतु दूर नहीं जाना पडेगा आपको यहीं पर अन्नापूर्ण भवन से राशन उपलब्ध हो जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जमीन का मालिकाना हक/पट्टा देने, सड़क निर्माण, इंटर कॉलेज व अस्पताल की मांग की गई। मंत्री जी ने कहा कि किसानों को जमीन का पट्टा दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बेल्हा/टाटरगंज में इंटर कॉलेज की मांग पर उन्होंने कहा कि कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में अस्पताल की मांग पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि भरतपुर हजारा में 30 बेड का अस्पताल तैयार है जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निर्माण करवाया जाएगा। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को मकान का हक दिलाने का कार्य करेंगे इस योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है इस सर्वे के अतिरिक्त और सर्वे कराकर जरूरतमंदों को मकान देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड, शौचालय, कृषि से संबंधित योजनाएं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है। हम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।आर्थिक रूप से दुर्बल व्यक्ति को किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ अवश्य दिलाया जाएगा। पुल का निर्माण हो जाने के बाद क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन आसान होगा जिससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि गुरूभाग सिंह, ग्राम प्रधान, कार्यक्रम के आयोजक गुरूदयाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।