
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एनएमसी मानकों के अनुरूप किया निरीक्षण
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत /निदेशालय, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) के 28 बिंदुओं पर आधारित विशेष निरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत का भी औचक निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण दल में शामिल रहे डॉ. रोहित कुमार वाष्णेय, आचार्य, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग तथा डॉ. ज्योति मिश्रा, आचार्य, पैथोलॉजी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर।
निरीक्षण के दौरान NMC द्वारा निर्धारित मानकों के अंतर्गत महाविद्यालय की चिकित्सा व्यवस्थाओं, उपकरणों की क्रियाशीलता, आवश्यक औषधियों की उपलब्धता, पैथोलॉजिकल एवं रेडियोलॉजिकल जांच सुविधाओं, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, आपातकालीन सेवाओं एवं अन्य प्रमुख सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा द्वारा कराए जा रहे प्रशासनिक एवं चिकित्सीय कार्यों की प्रशंसा की। चिकित्सालय की समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित एवं मानकों के अनुरूप पाई गईं।
टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार, औषधियों की उपलब्धता तथा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सीधा संवाद किया गया, जिसमें मरीजों द्वारा सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया।
यह निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निरीक्षण उपरांत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर निरीक्षण टीम द्वारा शासन को प्रस्तुत की जाएगी।