स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री - ‘Jolly LLB’ पहुंचे कानपुर शहर, अक्षय कुमार कानपुरिया लुक में नजर आए, देखने के लिए उमड़ी भीड़स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित - प्रभारी सीएमएचओ पर मनमानी से सक्ती स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी नब्ज़ - श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, सत्य की राह पर चले.. प्रेमवीर शास्त्री - ‘Jolly LLB’ पहुंचे कानपुर शहर, अक्षय कुमार कानपुरिया लुक में नजर आए, देखने के लिए उमड़ी भीड़

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

विधार्थियो का उत्साह बढ़ाने हेतु उन्हे मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, September 10, 2025

To boost the morale of the students, they were honoured with medals.

सहारनपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा बी. जे.एस मेमोरियल इंटर कालेज (मनोहरपुर) में विधार्थियो का उत्साह बढ़ाने हेतु उन्हे मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता मनुजा की अध्यक्षता में बी. जे. एस मेमोरियल इंटर कालेज, (मनोहरपुर) में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण हेतु एवम विद्यार्थियों को जागृत हेतु किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष निकिता मनुजा ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारी नई पीढ़ी का भी योगदान होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाज में सभी समुदाय के लोगो को साथ लेकर चलते हुए राष्ट्र में जनहित कार्यों को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी फीस नहीं दे सकते वो उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका एक मकसद है कि हर बच्चा पड़ लिख कर अपने अभिभावकों एवम अपने जनपद का नाम रोशन करे। विधार्थियो का उत्साह बढ़ाने हेतु उन्हे मैडल पहना कर पूरी राष्ट्रीय मानवअधिकार की टीम ने मिल कर सम्मानित किया।
बी, जे. एस मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार सैनी को स्मृति चिन्ह देकर एवम उनकी धर्मपत्नी को दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी, महानगर अध्यक्ष समीना, जिला अध्यक्ष गुलफाम , सुनीता सैनी, सुनील, दिव्या, चुनीला, कीर्ति, पूनम देवी, रेशमा, अमरीश त्यागी, सचिन आदि रहे।