
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया शिविर का उद्घाटन, मैक्स हॉस्पिटल का रहा सहयोग
दैनिक अयोध्या टाइम्स-
सहारनपुर । चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज व मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गुरु नानक ब्वॉयज इंटर कॉलेज, अंबाला रोड पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया। इस अवसर पर सीएमओ प्रवीण कुमार व डीआईओएस अरविंद कुमार पाठक भी मौजूद रहे। शिविर में हृदय, मस्तिष्क, हड्डी, दंत व पेट रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई।
शिविर में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अतिथियों का सम्मान कर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर पदाधिकारियों व गुरु नानक कॉलेज के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।