
सरसावा(अंजू प्रताप)। थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए छात्र चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्ज से न केवल बाइक बल्कि मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। शातिर चोर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार ने 19 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। इस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान 27 जुलाई को एक संदिग्ध व्यक्ति को अहमदपुर सादात मार्ग पर रोका गया। जिसके पास से न सिर्फ चोरी की गई बाइक बल्कि चार चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए।
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने बाइक की चोरी कांवड़ शिविर के पास से की थी, जबकि मोबाइल फोन सरसावा कस्बे के अलग-अलग घरों से चुराए थे। वह इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।