
सरसावा(अंजू प्रताप)। नगर अध्यक्ष सागर चौधरी के आवास पर जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। रविवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका ‘एक देश, एक निशान, एक प्रधान’ का नारा आज भी प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे महान नेताओं की जयंती मनाना मात्र रस्म नहीं बल्कि उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प होना चाहिए।
नगर अध्यक्ष सागर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देशहित में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राजू पंवार ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक ऐसी चेतना के वाहक थे जो हर कार्यकर्ता को मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश देती है। उनकी विचारधारा आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर शुगर मिल चेयरमैन प्रमोद राणा, नवीन जैन, रुचि यादव भोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, तिरसपाल, जसबीर सिंह दुधला व मंडल के पदाधिकारीगण, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, व बूथ अध्यक्ष व सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रवेश राठी ने किया।