
संवादाता / भरत अग्रवाल
नानौता। पुण्य का काम किसी भी रूप में किया जा सकता है, भूखे को खाना खिलाना हो या ज़रूरतमंद की ज़रूरत को पूरा करना, चाहे बिमारों के लिए दुआ करना हो या दवा दिलाना। ऐसा ही एक खिदमत-ए-खल्क के लिए नेक काम हज़रत खालिद बिन वलीद फाउंडेशन व रंगरेज़ एकता मंच के बैनर तले आयोजित किया गया। नगर के दिल्ली-गंगोह रोड़ नगर पंचायत के निकट नेशनल पब्लिक स्कूल में रंगरेज एकता मंच व खालिद बिन वलीद फाउंडेशन के सौजन्य से विजन आई केयर सेंटर, देवबंद के सहयोग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ो नेत्र रोगियों की मुफ़्त जांच की गई व ज़रूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा और दवाई वितरण किया गया। डॉक्टर्स की टीम ने कैम्प में सभी मरीजों का बिना किसी भेदभाव के व संतोषजनक सभी की जांच व उपचार किया व नेत्र संबंधित समस्याओं और बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रंगरेज एकता मंच के संस्थापक जनाब डॉक्टर एम. इकबाल रंगरेज़ ने बताया कि इंसान के लिए शरीर का हर एक अंग महत्वपूर्ण है। लेकिन नेत्रों की भूमिका सबसे अधिक खास है क्योंकि इनके बिना जीवन में अंधकार है। रोशनी की कीमत अंधेरे में जीवन व्यतीत करने वाले जानते हैं, इसलिए आंखो की देखभाल अत्यंत ज़रूरी है। हज़रत खालिद बिन वलीद फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब अकील अहमद उर्फ मुन्ना का कहना है कि समय-समय ज़रूरतमंदो की सेवा करते रहते हैं आज भी उसी क्रम में ये कैम्प लगाकर समाजसेवा में एक योगदान दिया गया। कैम्प संचालक ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से लगभग 400 रोगियों की निःशुल्क जांच की कर दवाई व चश्मा वितरण किया गया। इस कैम्प में लगभग 50 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए जिनका ऑपरेशन निःशुल्क कराया जाएगा। रहना, खाना व यात्रा सब निःशुल्क होगा। डॉक्टर एम इक़बाल रंगरेज ने टीम के सभी ज़िम्मेदार सदस्यों व पदाधिकारियों का कैम्प में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। निःशुल्क आंखो की जांच शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता अफज़ाल खान उपस्थित हुए। उन्होंने मंच व फाउंडेशन के बैनर तले खिदमत-ए-खल्क के लिए इस तरह के होने वाले नेक काम को सराहा व हर मुमकिन सहयोग का भी आश्वासन दिया। शिविर आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले रंगरेज एकता मंच संस्थापक डॉक्टर एम. इक़बाल रंगरेज, हज़रत खालिद बिन वलीद फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कारी आस मोहम्मद, नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक हाफिज याकूब, पदाधिकारियों में हकीम जाहिद हसन, पत्रकार महफूज़ अली, इमरान भाट्टी, बाबर अंसारी, फरमान अंसारी, जावेद रंगरेज (बड़ौत), आमिर राणा, उनीब खान, तन्सीफ अंसारी, नौशाद अन्सारी (लिपिक नगर पंचायत नानौता), मोहम्मद नदीम, रेहान, सलमान रंगरेज, कारी मोहम्मद मोहसिन, शोएब मलिक आदि का अहम योगदान रहा। डॉक्टर्स पैनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर एम. कुमार कालर, डॉक्टर राजेंद्र कुमार, डॉक्टर एम. के अली, नर्सिग असिस्टेंट प्राची ने सराहनीय कार्य किया।