
संवाददाता / भरत अग्रवाल
नानौता। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अधिकारियों व पत्रकारों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में अधिकारियों व पत्रकारों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मानव जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। अवर अभियंता संजीव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है लाक डाउन के समय में आक्सीजन को लेकर मानव जीवन समस्याओ में घिर गया था। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 38 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को सबको मिलकर पूरा करने का आह्वान किया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार व विधुत विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार व पत्रकार सरदार अरविंदर सिंह काका, दिनेश पुंडीर, दिलशाद राणा, डाक्टर रामकुमार पुंडीर, सतीश रोहिला, सुमित टपरानियां, शाह अब्बास जैदी, धनपाल सिंह पुंडीर, मनोज तौमर, तनसीफ कस्सार, डा. राजेन्द्र नेगी, डा. रूमा जयवाल, डा. मीरा कुमारी, लेब टेक्नीशियन तिरसपाल सिंह, आदि ने मिलकर सामुहिक रूप से वृक्षारोपण किया।