
वरदान कोरी, दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रामपुर मनिहारान
पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व सम्मान के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “माँ के नाम एक वृक्ष” अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम जंधेड़ा समसपुर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री देवेंद्र निम ने अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पवार, खंड विकास अधिकारी श्रीमति सोनिका चौहान रहे।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपनी “माँ के नाम एक वृक्ष” लगाकर न केवल पर्यावरण की रक्षा करना है, बल्कि एक स्थायी स्मृति के रूप में वृक्ष को संरक्षित कर अगली पीढ़ियों को भी प्रकृति के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन के आधार स्तंभ हैं और इस पहल के माध्यम से दोनों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
अभियान के तहत ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और दर्जनों छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। इस पहल से ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है और गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा वृक्षों की देखभाल का संकल्प लेने के साथ हुआ।ग्राम प्रधान तिरसपाल, किसान मोर्चा के सनी चौधरी, विनोद पवार, संजय चेयरमैन, बिरम सिंह, प्रधान शेरसिंह, प्रधान जॉनी (बुड्ढाखेड़ा), नरपेंद्र, जगबीर सिंह चेयरमैन, पूर्व प्रधान राजेंद्र धारकी समेत अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।