
वरदान कोरी, दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता रामपुर मनिहारान
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया।
गुरुवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुए चौधरी जगपाल सिंह ने कहा कि तहसील में अपने काम के लिए आने वाले किसानों के साथ अधिकारियों द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी एक्शन के नाम पर अवैध वसूली कर किसानों का शोषण कर रहे हैं जिसे जनहित में रोका जाना आवश्यक है। वहीं दूसरी ओर बाजारों में खाद्य पदार्थों में भारी मिलावट खोरी कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसके अलावा नकली कीटनाशक दवाओं को बाजारों में बेखौफ होकर बेचा जा रहा है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं जिसकी बार बार शिकायत करने पर भी अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन पर शीघ्र ही अंकुश नहीं लगाया तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। बाद में एसडीएम को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जगपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, शेरपाल राणा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, प्रवेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष, सतीश चौधरी जिला संगठन मंत्री, चौधरी कुलबीर सिंह तहसील अध्यक्ष आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।