
oplus_2097152
सावन के पहले सोमवार को बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर उमड़ी भीड़।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत। सावन के पहले सोमवार को इकोत्तरनाथ मंदिर में भक्तों भारी भीड़ उमड़ी। लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे।
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है। इसलिए सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाते हैं। सोमवार को बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही दूर दराज के अलावा आस पड़ोस के क्षेत्रों से भक्त शिव मंदिर पहुंचे,भक्तों ने मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके बाद पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से अपनी मनोकामनाएं मांगी। भोले शंकर के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार श्रीकांत दीक्षित ने इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया इस मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा ।