
गुरु पूर्णिमा पर बाबा नींव करौली महाराज की झंडी यात्रा निकली, झमाझम बारिश में उमड़ा भक्ति का सैलाब।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शहर में आध्यात्मिक आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। झमाझम बारिश के बीच श्री बालाजी ब्रह्मदेव संकीर्तन दरबार, काशीराम कॉलोनी ईदगाह की ओर से बाबा नींव करौली महाराज की पारंपरिक झंडी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिले ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लेते हुए गुरु की महिमा का गुणगान किया और बाबा के भजनों पर जमकर झूमे।
सुबह दस बजे कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में बाबा नींव करौली महाराज की ज्योति जलाकर, ध्यान और पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद बाबा को बैंड-बाजे के साथ रथ पर विराजित किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन संदीप कौर ने विधिवत आरती उतारकर झंडी पूजन किया और यात्रा को रवाना किया।
यात्रा बालाजी दरबार से प्रारंभ होकर वार्ड नंबर छह, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए रोडवेज स्थित बालाजी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु हाथों में झंडियां लिए झूमते-गाते चल रहे थे। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच ढोल-नगाड़ों की गूंज और बाबा की जयकारों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बालाजी मंदिर में पहुंचकर बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया गया और झंडी समर्पित की गई।
यात्रा की पूर्णाहुति बालाजी दरबार लौटकर हुई, जहां श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी झंडी बाबा के चरणों में अर्पित की। शाम सात बजे दरबार को भव्य रूप से सजाया गया। स्तुति वंदना, आरती और भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने बाबा नींव करौली व बालाजी महाराज का स्मरण करते हुए मनौती मांगी।
इस अवसर पर महंत विशाल सेवक ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से अपील की कि वे एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि झंडी यात्रा का विधिवत पूजन कर समर्पण कराया गया है। गुरुवार को बाबा नींव करौली का महायज्ञ एवं विशेष दरबार का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में सरोज सक्सेना, मुकेश कुमार, रवि रत्नाकर, चिराग सैनी, वीरू गुप्ता, मोहक, अनुज, नीलू, कविता, ऋषभ, विकास गंगवार, अंशु, लव, अनिकेत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।