
भाकियू का धरना दूसरे दिन भी जारी, गुरुवार को पंचायत में होगा बड़ा निर्णय।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर तहसील में राजस्व कार्यों में अनियमितता और कथित भ्रष्टाचार को लेकर किसानों का गुस्सा थम नहीं रहा है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि तहसील में फाइलें बिना सुविधा शुल्क के आगे नहीं बढ़तीं और अफसरशाही आम जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेपरवाह है। संगठन के मीडिया प्रभारी ने कहा कि छोटे-छोटे कामों के लिए किसानों को महीनों दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। पटवारियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक जवाबदेही का अभाव है। तहसीलदार को बार-बार समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने न तो कोई समाधान किया और न ही ईमानदार कोशिश दिखाई।
धरनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से किसानों की वार्ता बेनतीजा रही। किसानों ने दो टूक कहा कि जब तक प्रशासन स्पष्ट रूप में कार्रवाई का भरोसा नहीं देता, तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा। भाकियू ने एलान किया है कि गुरुवार को धरनास्थल पर पंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी। संगठन ने चेताया कि अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो यह आंदोलन तहसील की सीमा से निकलकर जिलेभर में फैलाया जाएगा। किसानों ने यह भी मांग रखी कि तहसील की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसानों का शोषण न हो सके।