
महिला अस्पताल के गेट पर नाला दे रहा बड़ी घटना को दावत
पूरनपुर/पीलीभीत। ब्लॉक और क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास अभी हाल में ही शुभारंभ हुआ 50 शैय्या महिला अस्पताल के मुख्य गेट पर नाले की स्लैप इतनी घटिया बनी हुई है जो एक बरसात भी नहीं झेल पा रही है। अस्पताल में अधिकांश गर्भवती महिलाएं ही आती है एम्बुलेंस से नाला टूट चुका है उसकी सरिया बहार निकली दिखाई दे रही है लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदकर निकल जाते है। इतनी बेकार स्थिति हो गई है नाले कि कब टूट जाए भगवान भरोसे है। जिसको उधर जाना हो संभालकर जाए। ऐसे स्थानों का आवागमन ठीक हो जहां आपातकालीन हो। अब देखना है आखिर कब तक जिम्मेदार नीद से जागते हैं।