
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर। नगर के एक होटल में सोमवार को भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा नाहिल ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने लोधीपुर में 9 जून स्विमिंग पूल में भारतीय बजरंग दल एवं समुदाय विशेष के लोगों के बीच हुई मारपीट व अस्पताल गेट पर दोबारा से हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए। भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा सहित 6 लोगों को जेल भेज दिया था। जिसके बाद जेल से जमानत पर आए संजय मिश्रा एवं उनके कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाने की बात कही है। जबकि इस संबंध भाजपा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा पहले ही उपमुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आवगत करा चुके हैं।इसके साथ ही चार अगस्त को नगर के एक बैंकट हॉल से बाइक जलाभिषेक बाइक यात्रा निकाले गए। बाइक यात्रा पूरनपुर स्टेशन रोड से शेरपुर कला गांव से होती हुई धनाराघाट शारदा नदी पर पहुंचे गी। वहां से जल लेकर बंडा में बाबा सुनासीर नाथ महोदव का भव्य जलाभिषेक करेगें।