
टायर फटने से रेलिंग से टकराई बस, हादसा होने से टला
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर। नेशनल हाइवे पर जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 11 बजे बरेली लखीमपुर रोडवेज बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस उदय करनपुर के पास में पुल पर पहुंची बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस पुल की रेलिंग से जाकर टकरा गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। फिलहाल किसी को गंभीर चोट नहीं आई चालक की बजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।