
पूरनपुर, पीलीभीत। चंदिया हजारा पंचायत घर में घुसे अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया ग्रामीण पंचायत घर में जरूरी काम के लिए पहुंचे थे उनकी नजर अजगर पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रधान वासुदेव कुंडू को दी जानकारी पर पहुंचे प्रधान ने स्थानीय वन विभाग को सूचना दी मौके पर पंहुची वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत चंदिया हजारा गांव जंगल के बीच में बसा हुआ है जहां वन्य जीवो की चहल कदमी बनी रहती है। आए दिन वन्यजीव गांव मे पंहुच जाते है। बरसात का मौसम होने के कारण सांपों के बिल में पानी भर जाने से सांप इधर उधर घुस रहे हैं। शनिवार को ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के पंचायत घर में अजगर सांप दिखने से हड़कंप गया। प्रधान वासुदेव कुंडू ने इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवालय में अजगर कहीं से आ गया था जिसको लेकर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी जानकारी लगने पर में पहुंच गया उसके बाद वन विभाग को सूचना दी, सूचना पर पहुंची वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।