
पीलीभीत। महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा के बाद श्री अग्रवाल सभा भवन में श्री जगन्नाथ रसोई (भंडारा) में हजारों श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा में प्रख्यात निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर, अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर एवं बरखेड़ा के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद परोसकर सेवा की। महामंडलेश्वर को दुशाला ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को हमेशा की तरह इस वर्ष बड़ी ही धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथ के धार्मिक महोत्सव के तहत श्री अग्रवाल सभा भवन में दोपहर से लेकर देर शाम तक भंडारा चला। पूजा अर्चना कर महाप्रभु के प्रसाद का भोग आचार्य हरिश्चंद्र शंखधार ने लगाया।इसके बाद प्रसाद ग्रहण करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। महामंडलेश्वर व भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज ने भक्तों को प्रसाद परोसकर भंडारे में सेवा की। महामंडलेश्वर को आचार्य हरिश्चंद्र शंखधार, सभासद पुष्पा उपाध्याय, आचार्य विजय शंखधार, विष्णु शंखधार, अभिषेक शंखधार ने दुशाला ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की चेयरमैन संदीप कौर संधू की ओर से पानी का टैंकर सेवा में उपलब्ध रहा।
श्री जगन्नाथ रसोई (भंडारा) की व्यवस्था संचालन में प्रमुख रूप से सभासद पुष्पा उपाध्याय, आचार्य विजय शंखधार, विष्णु शंखधार, अभिषेक शंखधार, सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य, मनोज कुमार शर्मा, पंडित अभय शर्मा आदि प्रमुख लोग रहे।
भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने प्रमुख सर्जन डॉ. शैलेंद्र गंगवार, दिनेश तिवारी, लक्ष्मीकांत शर्मा, रमाकांत शर्मा, डॉ. राम मूर्ति गंगवार आदि शहर के तमाम गणमान्य लोग पहुंचे। इसके अलावा सभासदों में वरिष्ठ सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य, सभासद शिखा वर्मा, सभासद शिवली अहमद, सभासद शिवम, सभासद मोनू मिश्रा, सभासद विपिन त्यागी, सभासद मोहन स्वरूप आदि ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और महामंडलेश्वर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी महाराज से जनपद के विकास एवं समस्याओं व अध्यात्म पर चर्चा की।