
पूरनपुर/पीलीभीत। विधानसभा पूरनपुर के 203 बीएलओ व 20 सुपरवाइजरों को पहले दिन निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण देकर सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रश्नपत्र देकर दस प्रश्नों की बहुविकल्पीय परीक्षा कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीलीभीत के निर्देश पर पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 01 से 99 तक के बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से और भाग संख्या 100 से 203 तक के बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से तहसील सभागार में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने मतदाता के वोट बनाने, शुद्ध करने और विलोपित करने आदि निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाँ प्रशिक्षण में बीएलओ और सुपरवाइजरों को दी। उन्होंने बताया कि गांव का बीएलओ निर्वाचन आयोग का मुख्य अंग है। जिसमें बीएलओ के पास क्षेत्र के मतदाताओं की पूरी जानकारी रहती है। प्रशिक्षण में दोनों शिफ्टों में 203 बीएलओ और 20 सुपरवाइजरों को प्रश्नपत्र देकर दस प्रश्नों की बहुविकल्पीय परीक्षा कराई गई। जिसका परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। प्रशिक्षण में बीआरसी राजेश कुमार वर्मा, अरुन कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार, मनोज गंगवार, सुपरवाइजर सूर्यप्रकाश गंगवार, ऋषि सक्सेना, राधाकृष्ण कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, मो. फुरकान, विपिन दीक्षित, बीएलओ कंचन देवी कुशवाहा, राजेश्वरी, दुर्गा देवी, उर्मिला देवी, पुनीत वर्मा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भाग संख्या 204 से 387 तक के बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण 30 जून को समय सारिणी के अनुसार आयोजित होगा।