
oplus_4194304
पिपरिया दुलई समिति पर बांटी गई यूरिया खाद
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर /पीलीभीत। धान व गन्ने की फसल में उपयोग में आने वाली यूरिया खाद का वितरण सहकारी समिति पिपरिया दुलई पर की जा रही है। यूरिया खाद लेने को किसानों की भीड़ उमड़ रही।
पूरनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पिपरिया दुलई साधन सहकारी समिति, पर लगभग 190 बोरी यूरिया
खाद सोमवार को वितरित की गई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। एकांकी सुधीर कुमार ने बताया समिति पर 190 बोरी यूरिया बाटी गई