
पूरनपुर/पीलीभीत। गुलड़िया माइनर नं० 2 से निकलने वाली नहर का पानी ग्राम भीममपुर, पताबोझी टांडा छत्रपति तथा ग्राम अभयपुर ज० जगतपुर होता हुआ समाप्त हो जाता है। लेकिन ग्राम भीकमपुर के कुछ सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा फर्जी कुलावा बना कर नहर को ग्राम पतावोझी से पहले ही बन्द करके पानी को रोक लिया जाता है। अपनी-अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं आगे उक्त ग्राम के सभी लोगों को पानी की समस्या होने पर कई बार गांव के ग्राम प्रधान द्वारा सिक्ख समुदाय के लोगों से शिकायत की गई लेकिन पानी को नहीं खोला गया। क्यो कि उक्त लोगों से सिंचाई विभाग के जे०ई० व ओवरसियर धन उगाही करते है जिस कारण नहर में पानी आगे की ओर नहीं जाता है। आगे गांव के लोगों को नहर का पानी न मिलने से गरीब किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हे, जिससे गरीब किसानों को काफी समस्या व मानसिंक आधात पहुंचता है। नहर की साफ सफाई एवं पटरी निर्माण कराने व फर्जी कुलावों को हटवाये जाने हेतु नहर विभाग के अधिकारियों को आदेशित करने की मांग की है