
कृषि विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार।
जनता की समस्याओं/शिकायतों का करायें समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।
कानपुर देहात 29 जून 2025
मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तहसील भोगनीपुर सभागार में मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा रेणुका सचान, पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की उपस्थिति में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय के अंतर्गत सभी स्थलों, सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई तथा अभियान चलाकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, तथा सड़कों के किनारे स्थित झाड़ी का कटाई कार्य सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर समस्त सार्वजनिक शौचायलयों का संचालन सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जाए तथा केयरटेकर की उपलब्धता को नियमित साफ सफाई भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में कराए जाने की दृष्टिगत ग्राम पंचायत में विभागों द्वारा संचालित योजना के पोस्टर चस्पा किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा तय समय में विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराया जाये।उन्होनें स्पष्ट किया कि बिना शटडाउन लिए लाइनमैन से कार्य न लिया जाए तथा मा0 जनप्रतिनिधियों को भी शटडाउन व क्षेत्र में संचालित विद्युत कार्यों का ब्यौरा व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर, किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त तहसील दिवस में कृषि विभाग केसीसी, फसल बीमा आदि के कैंप आयोजित करें जिससे कृषकों को सुलभता रहे। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत मछुआ समुदाय के लोगों को मिलने वाले लाभ के सम्बन्ध में सम्बन्धित अस्पताल के बाहर बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सूचना पट्ट पर पात्रता की शर्ते व योजना के बारे में अंकन किया जाये। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को सार्वजनिक स्थलों, गॉव की साफ-सफाई कराने, एन्टीलार्वा छिड़काव कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत नियमित मानीटरिंग करें तथा गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे। उन्होंने मत्स्य विभाग व एलडीएम को अधिक से अधिक मत्स्य लाभार्थियों का क्रेडिट कार्ड बनाने व मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों की नियमित निरीक्षण करने व विद्यालयों में सभी संबंधित ग्राम प्रधान से संपर्क कर विद्यालयों में ग्राम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की संख्या शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत पूरा किया जाये। कार्यो में मानक, गुणवत्ता का पालन किया जाये। उन्होंने टॉस्क फोर्स बनाकर परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कानून व्यवस्था स्थापित की जाये। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में जातीय मतभेद पैदा करने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अंत में माननीय मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए विकास कार्यों को कराया जाए, अधिकारी नियमानुसार कार्य करें, पात्र को योजनाओं से जोड़े तथा सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है अधिकारी इसमें अपना सहयोग दें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का समयान्तर्गत सभी अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
इसकी पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को समय से समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। तदप्रान्त मा0 मंत्री जी द्वारा तीन मत्स्य पालक लाभार्थियों को मत्स्य जीवी सहकारी समिति देवराहट हेतु संजय कुमार , दौलतपुर हेतु कुँवरलाल निषाद व करियापुर चौरा हेतु महेंद्र सिंह निषाद को निबंधन प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने राजस्व विभाग के की भी समीक्षा की जिसमें तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण टीम गठित कर कराएं, तथा लेखपालों को चेतावनी भी स्पष्ट रूप में दे दी जाए कि पुनः रिपोर्ट गलत मिलने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सीएमओ डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर तथा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।