
सरसावा(अंजू प्रताप)। भैंस चोरी की एक घटना को लेकर पुलिस ने महज पांच घंटे के भीतर खुलासा करते हुए न सिर्फ चोरी की गई भैंस को बरामद किया, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा तत्परता से काम करते हुए यह सफलता हासिल की। घटना 24 जुलाई 2025 की है जब वादी प्रवीण कुमार पुत्र दर्शनलाल निवासी ग्राम हैदलपुर ने थाने में सूचना दी कि सुरेन्द्र उर्फ जुगनू के घर के बाहर बंधी हुई भैंस को गांव के ही सय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम कुंडा चोरी करके ले गया है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र पांच घंटे में अभियुक्त सय्यूम को चोरी की गई भैंस के साथ रात उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह चोरी करता है। उसने यह भी कबूल किया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और इसी तरह चोरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
थाना प्रभारी के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है। पुलिस ने बरामद भैंस को पीड़ित को सौंपते हुए आरोपी को कानूनी कार्यवाही के तहत न्यायालय में पेश किया।