
मुंबई (अनिल बेदाग) : अवेवा इस औद्योगिक सॉफ्टवेअर क्षेत्र में कार्यरत वरियताप्राप्त और श्नाईडर इलेक्ट्रिक ग्रुप की कंपनी की ओर से आज मुम्बई में अवेवा इंडिया २०२५ का आयोजन किया गया था। इस उपलक्ष्य में उर्जा, बुनियादी सुविधाएं, उत्पादन और युटिलिटीज क्षेत्र की विविध महत्त्वपूर्ण घटक इकठ्ठा आकर उन्होंने औद्योगिक एआई और भारत के शाश्वत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठजोड़ करनें के लिए चर्चा की। अवेवा डे इंडिया 2025 में उद्योग विश्व के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहने के साथ ही तंत्रज्ञान क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छा मंच प्राप्त हुआ। इस समय नेतृत्व से संबंधित चर्चा और विविध उद्योगों में गठजोड़ को भी बढ़ावा मिला।
अवेवा अब इस में महत्त्वपूर्ण भुमिका अदा कर रही है और इस से संस्थाओं को उनकी जानकारी का प्रयोग करते हुए उर्जाक्षमता, लचीलापन और नवीनता लाने में सहकार्य प्राप्त होगा। अवेवा की इंडिया मार्केट लीडर के वाईस प्रेसिडेंट अजित कुलकर्णी नें कहा, “ भारत अब गहन औद्योगिक बदलावों की दहलीज पर है, यह बदलाव वित्तीय बढोत्तरी और शाश्वतता इन दो आवश्यकताओं के अनुसार है। केवल नए तंत्रज्ञान को अपनाना यह चुनौती तो है ही तथा उनका योग्य उपयोग करने के लिए कुशल कर्मचारी प्राप्त करना और उसके लिए योग्य गठजोड करना भी जरुरी होता है। औद्योगिक इंटेलिजेन्स के कारण जानकारी का योग्य मुल्य जानने के कारण भारत राष्ट्रीय लक्ष्य साध्य कर सकेगा। अवेवा के उपायों के कारण हम भारतीय उद्योगों को पुरानी जानकारी को योग्य विचारों में बदलने में सहयोग दे रहे हैं। इसके लिए हमने उन्हें नवीनता पर आधारित नियंत्रण लाकर विश्वभर में वरियता प्राप्त कराते हुए और स्त्रोतों के लिए उत्सुक विश्व में शाश्वतता के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।”
इस समय आयोजित किए कार्यक्रमों में ‘हाऊ इंडस्ट्रीयल एआई कैन ड्राईव चेंज एन्ड अनलॉक न्यू लीवर्स ऑफ ग्रोथ’ इस विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया था। इस चर्चा में अपनें विचार व्यक्त करते हुए श्नायडर इलेक्ट्रिक के इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन के वीपी अरविंद ककरु ने कहा, “उद्योगों को पूर्ण रुप से डिजिटाईज करने के लिए काम में खुलेपन तथा लचीलापन लाना आवश्यक है। हमने हरदम खुले, सॉफ्टवेअर पर आधारीत ऑटोमेशन पर विश्वास रखा है क्यों कि हमारे ग्राहकों को प्रयोग बढ़ाते हुए बढने के साथ ही किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम बनाया है। खुले ऑटोमेशन दृष्टिकोन के कारण आप को तंत्रज्ञान में फंसाया नही जाता, जिससे व्यवसाय आज की जरुरतों को पहचान कर अच्छी चीजों का निर्माण कर सकता है। हमारे दृष्टिकोन के कारण कर्मचारी अधिक अचूकता के साथ काम करते हुए सॉफ्टवेअर पोर्टेबिलिटी और जानकारी के आसान प्रयोग के कारण कंपनियों को अपने मूल्यवान विचार खुले छोडकर सुधार, कार्यक्षमता और अचूकता प्राप्त करने में मददगार साबित होता है। हमारे अवेवा पर आधारित उपायों द्वारा किस प्रकार उर्जा बचत करते हुए तथा ऑटोमेशन उपायों के कारण भारतीय उद्योग जगत की कार्यक्षमता और शाश्वत विकास का उत्तम उदाहरण हम बन चुके हैं। हम सक्षम, भविष्य के लिए तैयार फैक्टरीज बनाने के लिए उत्सुक हैं और इससे भारत को विश्वभर में हम वरीयता प्राप्त बना सकेंगे।”
इस कार्यक्रम में बोलते हुए अवेवा के एपीएसी के सिनियर वाईस प्रेसिडेंट क्रिस ली ने कहा, “ एक व्यवसाय के रुप में उनकी योजनाओं का पुर्नविचार करते हुए एआई के कारण लचीलापन, कुशलता की गैप को कम करने और गति के साथ अधिक साफ और स्मार्ट काम करने की प्रक्रिया को सुलभ किया जाता है। अवेवा में हमनें लगातार अपनी जिम्मेदारी से बढ़ोत्तरी करनें के साथ ही भारत की आकांक्षाओं को बल देने के लिए वचनबध्द होते हुए भारत को विश्वभर में स्पर्धात्मक, शाश्वत औद्योगिक हब बनने के लिए प्रयास किए हैं। इनके साथ ही अवेवा ने शिक्षा संस्थाओं के साथ गठजोड किया है। इससे भविष्य की उद्यमीयों को कुशलता और दीर्घकालीन शाश्वत विकास के लिए आवश्यक ज्ञान देने पर हम जोर दे रहें हैं।”