
अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ किया विरोध प्रदर्शन।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय को 14 जुलाई से बंद किए जाने की सूचना पर अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों द्वारा शीघ्र निर्णय वापस न लिए जाने पर कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ब्लाक पूरनपुर की ग्राम पंचायत तकियादीनारपुर के मजरा सुखदासपुर द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में 37 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि विभागीय निर्देशों के अनुसार गांव में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकालकर नवीन प्रवेश किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसमें 31 जुलाई तक करीब 20 नए प्रवेश करने की योजना बनाई गई है।
इधर शिक्षा विभाग द्वारा 14 जुलाई से प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय को बंद कर तीन किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय तकियादीनारपुर में शिफ्ट किए जाने के आदेश दिए गए है। जिससे अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा क्षेत्र पिछड़ा होने के बाबजूद गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग है। विद्यालय बंद होने से इन छोटे बच्चों को प्रतिदिन पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर जान जोखिम में डालकर करीब तीन किलोमीटर दूर पैदल जाकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ेगा। जिससे उन्हें असुविधा और असुरक्षा दोनों का प्रतिदिन सामना करना पड़ेगा। अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय को 14 जुलाई से बंद किए जाने की सूचना पर अभिभावकों ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों द्वारा शीघ्र निर्णय वापस न लिए जाने पर कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी ने शीघ्र निर्णय लिए जाने का अभिभावकों को आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने बालों में चरन सिंह यादव, संतोष कुमार कुशवाहा श्रीकृष्ण, प्रेमयादव, राजकुमार राजू, हिम्मत सिंह, अमरसिंह, फूल सिंह, गोकरन लाल, बबली, शकुंतला देवी, मुन्नी, महेश, सत्यपाल, दुर्वेश कुमार, दीपक, चन्द्रभाल, ननकाई, शिवम, रोशनलाल, सुरेश, अनिल कुमार सहित दर्जनों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।