
गणित, कला और रचनात्मकता” थीम पर हुआ संवाद, हर्ष व पीहू ने प्रतियोगिता में दिखाई श्रेष्ठता।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत। समाधान आईएपीटी अन्वेषिका के तत्वावधान में गणित-2 दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सुरेश शुक्ला पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष गणित-2 दिवस की थीम थी—”गणित, कला और रचनात्मकता”, जिसके माध्यम से गणितीय सोच और कलात्मक अभिव्यक्ति के आपसी संबंध को उजागर किया गया।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पंकज शुक्ला ने जानकारी दी कि गणित-2 दिवस प्रत्येक वर्ष 8 जुलाई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी में गणित के एकीकरण को बढ़ावा देना और विभिन्न क्षेत्रों में गणित की भूमिका को पहचानना है—चाहे वह इंजीनियरिंग हो, चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान या डिजिटल टेक्नोलॉजी।
कंपोजिट विद्यालय नखाशा के प्रधानाध्यापक अमित शर्मा ने बताया कि इस दिवस को प्रतिवर्ष एक विशेष विषय के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “गणित, कला और रचनात्मकता” गणित की मूल अवधारणाओं और कला के मध्य संबंध स्थापित करने की पहल है।
समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि यह दिन गणित और प्रौद्योगिकी के अंतर्संबंध को रेखांकित करता है। डिजिटल उपकरणों के माध्यम से गणित को समझना, सिखाना और लागू करना आज पहले से कहीं अधिक सुलभ और प्रभावशाली हुआ है। यह दिवस गणित को केवल अकादमिक विषय नहीं, बल्कि जीवन उपयोगी और रोमांचक उपकरण के रूप में देखने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर आयोजित जागरूकता प्रतियोगिता में हर्ष और पीहू ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम आयोजन में सुनीता पांडे, कशिश सक्सेना, हंसिका शुक्ला, ममता श्रीवास्तव, प्रीति कश्यप, एवं छात्र कुणाल, मोहित आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए गणित के व्यापक और रचनात्मक उपयोग को अपनाने की अपील की गई।