
दैनिक अयोध्या टाइम्स-
सरसावा(अंजू प्रताप)। सावन मास के प्रारंभ होते ही कस्बा शिवभक्ति के रंग में रंग गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की आमद तेजी से बढ़ रही है। ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है और बाजारों से लेकर सड़कों तक श्रद्धा का सैलाब उमड़ने को तैयार है।
कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। नगर पालिका की ओर से भंडारे, चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था की तैयारियां अंतिम रूप ले रही है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तकनीक का सहारा लिया है। श्रद्धालु अब क्यूआर कोड स्कैन कर नजदीकी सुविधाओं जैसे भंडारे, चिकित्सा केंद्र, शौचालय, विश्राम स्थल, व ट्रैफिक रूट की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
कांवड़ यात्रा के चलते प्रमुख मार्ग अम्बाला रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस के अनुसार, रूट डायवर्जन दो चरणों में लागू रहेगा। जिसका पहला चरण 11 जुलाई से 17 जुलाई तक तो वहीं 17 जुलाई से 24 जुलाई की रात तक जब तक कांवड़ यात्रा पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाती लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।