
आगामी श्रावण मास/कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना:
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या उन्माद फैलाने वाले तत्वों पर कठोर निगरानी रखी जाए।
सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाए एवं असामाजिक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु धर्मगुरुओं व समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए।रूट प्लान एवं ट्रैफिक व्यवस्था
कांवड़ियों के आवागमन हेतु पूर्व निर्धारित सुरक्षित मार्गों को चिन्हित करते हुए डायवर्जन प्लान तैयार किया जाए।
भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण, वैकल्पिक रूट चिन्हांकन, यातायात संकेतों की व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
हाईवे, मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों के निकट पुलिस पिकेट स्थापित करने की बात कही गई।
भीड़ प्रबंधन एवं बैरिकेडिंग
प्रमुख स्थानों, जल स्रोतों, शिवालयों तथा विश्राम स्थलों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, तथा लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए।
आपात सेवाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।
एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती, विशेषकर मार्गों और शिविर स्थलों पर सुनिश्चित करने हेतु समन्वय बनाने पर बल दिया गया।
स्वच्छता, पेयजल एवं लाइटिंग व्यवस्था
नगर निकाय एवं ग्रामीण प्रशासन को निर्देशित किया गया कि यात्रा मार्गों पर सफाई, पेयजल आपूर्ति, तथा सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जन सहयोग से सामूहिक प्रयास कर वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने पर बल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि:
• प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें करें तथा आमजन, समाजसेवियों व धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर सहयोग प्राप्त करें।
• किसी भी प्रकार की समस्या या घटना की सूचना पर त्वरित रिस्पांस देते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए।
• ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से कांवड़ मार्गों की सतत निगरानी की जाए।
• मीडिया से समन्वय बनाते हुए सही सूचनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए।
• प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में रूट मैप, विश्राम स्थल, जल वितरण बिंदु, बैरिकेडिंग पॉइंट्स आदि का भौतिक सत्यापन करें।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरवी टीम, एंटी रोमियो स्क्वाड, महिला हेल्प डेस्क आदि की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
आपसी समन्वय के लिए नियमित मोबाइल पेट्रोलिंग, चेकिंग अभियान एवं फुट पेट्रोलिंग चलाई जाए।
• प्रत्येक क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने, रूट निरीक्षण करने एवं पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक आवश्यकताओं की सूची बनाकर समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
जनपद पीलीभीत को श्रावण मास/ कावंड यात्रा के अवसर पर जोन सर्किलवार व 16 सेक्टर थानावार एंव 57 सब सेक्टर चौकी/हल्का वार में विभाजित किया गया है। जोन के प्रभारी सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व सेक्टर प्रभारी सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा सब सैक्टर के प्रभारी
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक स्तर के होगें, जों अपने सर्किल / थाना/ चौकी क्षेत्र में कावंड यात्रा के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना
सुनिश्चित करेंगे।
जन सामान्य से अपील
शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ श्रावण मास व कांवड़ यात्रा में भाग लें।
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। आपात स्थिति में 112 डायल कर त्वरित सहायता प्राप्त करें।