
मेडिकेयर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से गंभीर बीमारी व सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध:अमित मिश्रा
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत।जनपद ही नहीं पूरे बरेली मंडल क्षेत्र में गरीबों के लिए एक मात्र ऐसा हास्पिटल है। जिसमें गरीबों व असहाय लोगों के लिए किसी बरदान से कम नहीं है।जहां दूर दूर से ही नहीं गैर जनपदों के हजारों की संख्या में मरीजों को भारी संख्या में लाभ मिल चुका है। लोग आर्थिक तंगी के कारण गैर जनपदों में लोग मंहगे इलाज के अभाव में ठीक से इलाल के लिए बहुत कुछ सोंच समझकर कभी कभी तो न जाने मंहगे इलाज के कारण लोग अपनी चल अचल संम्पत्ति को भी गंवाकर इलाज के दर दर भटकते रहज है। वहीं अब ऐसा नहीं है जब से कजरी निरंजनपुर में स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल एवं पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन पं० अमित मिश्रा ने बताया हमारे यहां आयुष्मान कार्ड से गंभीर बीमारियों का इलाज कुशल व अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया जाता है। आयुष्मान कार्ड द्वारा अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हैl आई. सी. यू. एवं वेंल्टीलेटर की सुविधा व अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन, हर्निया, हाइड्रोसील, गुर्दे एवं पित्त की पथरी का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन , मोतियाबिंद का ऑपरेशन अनुभवी डाक्टर शिवानी अग्रवाल, डॉक्टर सूरज, डॉक्टर अंशु अग्रवाल ,डॉक्टर इमरान डॉक्टर संदीप सहित कई डॉक्टर्स सेवाएं देकर अस्पताल व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।