
संवादाता/वरदान कोरी रामपुर मनिहारान। नगर के ठाकुरद्वारा में चल रहे सप्त दिवसीय सन्त सम्मेलन के दौरान सोहम पीठाधीश्वर श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी धन एकत्रित करले किंतु और अधिक प्राप्त करने की तृष्णा समाप्त नहीं होती।क्षणभंगुर जीवन का कोई पता नहीं है।कब खत्म हो जाए।इसलिए भगवान की कृपा से जितनी भी स्वांसे मिली हैं उनको सही प्रकार से उपयोग में लाना चाहिए। किसी गरीब का सहारा बनें, गौसेवा करे, योग्य व्यक्ति को दान दें, सबके हित की सोचें।वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाए,। जल का उचित प्रयोग करके जल संरक्षण करें। बालक बालिकाओं को अच्छे संस्कार दें। सत्संग में श्री स्वामी प्रीतमदास, स्वामी प्रणवानंद, स्वामी स्वामी शिवानंद, स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी हरीशानंद, स्वामी गोपालानंद जी ने भी सभी श्रोताओं को उपदेशात्मक आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों आदि ने संतों को सम्मानित करके भगवान की आरती कराई। उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ सत्यानंद जी महाराज,सच्चिदानंद महाराज, प्रीतम दास महाराज, शिवानंद महाराज, हरीशानंद महाराज गोपालानंद महाराज,प्रणवानंद महाराज, प्रधान जयराज पवार, कुलबीर सैनी, संजय पवार, काशीराम सैनी, गोपाल सैनी, नीरज सैनी, सुरेंद्र सैनी, पंडित दिग्विजय शर्मा, बाबूराम रोहिल्ला, आदि उपस्थित रहे