
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राधिका महाविद्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ जयराम यादव
गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राधिका महाविद्यालय करवल मझगांवा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर व भगत सिंह इकाई के तत्वावधान में आयोजित योग शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा योग ने समूचे विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है। यह हमारी धरोहर है। इसका न सिर्फ संरक्षण अपितु जोर-शोर से संवर्धन भी आवश्यक है। योग को अगर नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल कर लिया जाय तो रोग कोसों दूर रहेगा। योग सम्पूर्ण मानवता के लिए भारत का बहुमूल्य उपहार है। उन्होंने रासेयो के स्वयंसेवकों से नियमित रूप से योग करने व इसके प्रचार-प्रसार की अपील भी किया। योग प्रशिक्षक मेवालाल मौर्य ने स्वयंसेवकों तथा उपस्थित लोगों को योग, प्राणायाम की बीरीकी बताते हुए योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. ओमप्रकाश सिंह, छठेंद्र त्रिपाठी, रत्नेशधर दुबे, मुकेश कुमार यादव, अमन श्रीवास्तव, माजिद सिद्दिकी, झीनक प्रसाद, ब्रजेश गुप्ता, वंदना जायसवाल, नंदिता पासवान, आराधना शर्मा, शशिप्रभा राय, निरूपमा सिंह, अंजू यादव, अंबिका निषाद आदि उपस्थित थे।