
महराजगंज आजमगढ़ | स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा जदीद टोटहवा गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने मण्डई में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उक्त गांव निवासी अभिनव यादव उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र सुरेंद्र यादव इस वर्ष इण्टर मीडिएट की परीक्षा हमीरपुर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय से उत्तीर्ण किया था । स्वजनों ने बताया कि परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सोने चले गए । परिवार की महिलाएं घर के अंदर तथा पुरुष बाहर सो रहे थे । अभिनव घर के सामने स्थित मंडई जिसमें जानवर बांधे जाते हैं उसमें अपनी चारपाई लेकर सोने चला गया । रात में किसी समय उसने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । सुबह मृतक की मां मैना देवी उठीं और जानवरों को नाद पर बांधने के लिए वह बेटे को जगाने गई तो मंडई में उसका लटकता हुआ शव देखकर अवाक रह गयी और दहाड़े मारकर रोने लगी । शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो शव को नीचे उतारे और पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह ज्ञात नहीं हो सका । मृतक तीन भाई और दो बहनों में पांचवें नंबर का था । घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है ।
ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा आजमगढ़