पूरनपुर/ पीलीभीत। तहसील पूरनपुर के ग्राम तकिया दीनारपुर, लोधीपुर और धरमंगदपुर के किसानों ने बरसात से पहले ही अपनी फसलों के डूबने और भारी नुकसान की आशंका जताई है। किसानों ने 29 मई को इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपजिलाधिकारी पूरनपुर और तहसीलदार सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों की लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि का पानी निकास माधोटांडा हाईवे से लोधीपुर की ओर जाने वाले पीडब्ल्यूडी लिंक मार्ग पर बनी चार पुलियों के माध्यम से होता था। लेकिन ग्राम प्रधान फरजन्द खां निवासी लोधीपुर द्वारा कथित तौर पर अवैध प्लाटिंग के चलते इन पुलियों को निजी लाभ हेतु पाटकर बंद कर दिया गया है। पुलियों के पाटे जाने से बरसात या बाढ़ आने पर पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा, जिससे खेतों में जलभराव होगा और किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। इसके अलावा, सड़क के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई गई है। किसानों का कहना है कि उन्होंने स्वयं प्लाटिंग करने वालों से कई बार निवेदन किया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जब समस्या गंभीर होती गई तो संबंधित सभी अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेजा गया, फिर भी किसी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत मौके का निरीक्षण कराया जाए और अवैध रूप से पाटी गई पुलियों को खुलवाकर जल निकासी की समस्या को दूर किया जाए, जिससे आगामी बारिश में फसलों को बचाया जा सके।