पूरनपुर/पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी के रहने वाले अनुज वर्मा ने शनिवार को बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर पूरनपुर सरकारी महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने प्रसव के बाद छोटा ऑपरेशन करने की बात कहकर दो हजार रुपए लिए और उसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दी है।अनुज वर्मा ने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकारी अस्पताल होने के बाद भी मरीजों से रुपए लेकर स्टाफ काम कर रहा है।मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।