
पीलीभीत / बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल ने माधोटांडा कलीनगर शाहगढ़ आसाम मार्ग कुल लम्बाई 44 किमी0) माह जुलाई 2024 में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीलीभीत माधोटांडा कलीनगर शाहगढ़ आसाम मार्ग के किमी 23 में बाढ़़ से कट गये मार्ग के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता से आगणन, धनराशि आवंटन की जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता प्रा0ख0, लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव एवं राहत आयुक्त उ0प्र0 को प्रेषित चुका है उक्त प्रस्ताव पर स्वीकृति नही हुई। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना में उक्त मार्ग/पुलियों को इस वर्ष सम्मिलित कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिया पर ब्रिक बैट्स के ऊपर पत्थर डालकर कुटाई के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता को दिये गये ताकि यातायात में असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त पुलियों के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर, बोर्ड और पुलियों के दोनों साइड पर बल्ली लगाने के निर्देश दिये ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये और यातायात सुरक्षित रूप से चलता है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि एवं अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।