
पूरनपुर /पीलीभीत।चीनी मिल में चल रही श्रीमद्भागवत भागवत कथा में अंतिम दिन भारी संख्या में उमड़ पड़े देर रात तक बहती रही भक्ति रस की गंगा पूरनपुर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने पहुंचकर कथा व्यास का सम्मान पगड़ी एवं राम नामी पटका पहनाकर किया उनके सहयोगियों को भी सम्मानित किया एवं उपस्थित समस्त भक्तों को हनुमान चालीसा भी भेंट की, चीनी मिल परिवार द्वारा साप्ताहिक बहुत सुंदर कथा का आयोजन किया गया। जिसके अंतिम दिन बाणासुर की कथा एवं द्वारकाधीश भगवान के चरित्र का वर्णन भक्तों ने श्रवण किया कार्यक्रम आज यज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हुआ, इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, वेद तिवारी, मिल के जनरल मैनेजर त्रिवेणी प्रसाद पाल, चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ,रमेश मिश्रा ,अर्पण तिवारी, राम कुमार शर्मा ,रामसनेही वर्मा सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।