ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन - सुधाकर गुप्त - देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंपब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन - सुधाकर गुप्त - देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया - सेमरी मंडल में मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक, सदर विधायक नें बताई सरकार की उपलब्धियां - बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - हिज़ा हॉस्पिटल ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, अमारी जुलूस में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप

देवरिया डीएम दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया

प्रदेश की एकमात्र जिलाधिकारी जिन्हें सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए चुना गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, September 1, 2025

The only District Magistrate of the state who was selected to participate in the conference

देवरिया जिले और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। जिले की जिलाधिकारी, श्रीमती दिव्या मित्तल, को केंद्र सरकार के विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी रूम के माध्यम से ब्लॉक, जनपद, प्रदेश तथा राष्ट्र के स्तर पर किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने हेतु मनोनीत किया गया है.

जिलाधिकारी को 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग में इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभा करके अपने अनुभव साँझा करेंगी.

यह भी ज्ञात रहे कि दिसंबर 2024 में भी श्रीमती दिव्या मित्तल को पूरे प्रदेश से चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया था।

सम्मेलन में श्रीमती मित्तल अपने विकसित राष्ट्र की परिकल्पना और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी। यह चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और सेवा समर्पण को दर्शाता है।

यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस दौरान डाटा पर आधारित विकसित भारत परिकल्पना, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी जो कि विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

प्रशासनिक दक्षता के साथ युवाओं के लिए हैं प्रेरणास्त्रोत

दिव्या मित्तल ने महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल सुविधा का विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं.

आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से अपनी शिक्षा पूरी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखने वाली दिव्या मित्तल कई छात्र-छात्राओं, युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.
बतौर आईएएस अधिकारी अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई अभिनव पहल किये हैं, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचा है। यह उपलब्धि उनके संकल्प और प्रशासनिक कौशल को दर्शाता है।