
भरत अग्रवाल
सहारनपुर। माधव समर्पण समिति धर्मार्थ चिकित्सालय देहरादून चौक सहारनपुर के तत्वाधान में एक निशुल्क जांच शिविर आयोजन किया गया जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून एवं आइक्यू सुपर सशलिटी सहारनपुर के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क चेकअप किया गया। इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ श्री राकेश वीर जी माननीय विभाग संघचालक एवं श्री आशुतोष जी विभाग प्रचारक द्वारा रिबन काटकर किया गया। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून की और से डॉक्टर अर्श खान तथा आईक्यू हॉस्पिटल सहारनपुर की ओर से डॉक्टर सजीव द्वारा मरीजों की हदय रोग से सबंधित एवं नेत्रों के विकार से संबंधित जांच की गई। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के लगभग 225 मरीजों द्वारा निशुल्क जांच का लाभ प्राप्त किया गया। दोनों अस्पतालों की ओर से सहयोग के रूप मैक्स हस्पिटल देहरादून की ओर से श्री अनिल जी मैनेजर तथा आई क्यू हास्पिटल की ओर से श्री सुरेंद्र जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
इस मेडिकल कैंप मैं ईसीजी, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, शुगर, दूरबीन द्वारा मोतिया जांच आदि की जांच निःशुल्क की गई। आंखों की दवाइयां निःशुल्क वितरण की गई। इस अवसर पर नरेश विकल, रविंद्र, सत्यम, डॉक्टर सुशील गुप्ता, डॉक्टर सकेत गर्ग,श्रवण कुमार शर्मा, राजेश,रिंकू, संदीप जी, विशेष रूप से उपस्थित रहे।