
पूरनपुर/पीलीभीत।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत को दिए गए पत्र के माध्यम से जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच के लिए मार्गों पर दिशा सूचक बोर्ड लगाने की जो मांग की गई थी, उस पर अब प्रशासन ने अमल कर लिया है।
अब पूरनपुर, बीसलपुर, मझोला सहित प्रमुख मार्गों पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व, गोमती उद्गम, बाबा इक्कोत्तरनाथ धाम और चुका पिकनिक स्पॉट जैसे स्थलों के लिए मार्गदर्शक बोर्ड लगा दिए गए हैं। इससे पर्यटकों को रास्ता खोजने में पहले जो परेशानी होती थी, वह अब नहीं होगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष
प्रफुल्ल मिश्रा ने इसे जिला प्रशासन का सराहनीय कदम बताते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा होगी बल्कि जिले के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। स्थानीय लोगों को भी इसका सीधा लाभ होगा और यात्रा अधिक सुलभ व सुरक्षित हो सकेगी।