
जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बा मझोला थाना न्यूरिया में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत ।आगामी श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कस्बा मझोला में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने संयुक्त रूप से थाना न्यूरिया क्षेत्रान्तर्गत कस्बा न्यूरिया में पैदल गस्त कर क्षेत्र में की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई तथा मौके पर उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने, यातायात सुगम बनाए रखने तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी संबंधित नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष न्यूरिया को निर्देश दिए गए कि यात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग एवं रूट डायवर्जन की उचित व्यवस्था की जाए, तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाए।