
जिला पंचायत द्वारा बनाए गए नाला में घटिया सामग्री की गई प्रयोग, ग्रामीणों के विरोध पर भी ठेकेदार की मनमानी रही हावी
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत।जिला पंचायत के पिछले बित्तीय बर्ष 2024-2025 के बजट से किया गया नाला निर्माण कार्य पहली बरसात भी नहीं झेल सका। जहां नाला निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही और अनिमितताओं के चलते ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद भी निर्माण कार्य के ठेकेदार की मनमानी से नाला अब टूटने की कगार पर है। वहीं इस नाला निर्माण के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इसका लोकार्पण भी किया और बोर्ड भी लगाया गया बोर्ड में सबकुछ लिखा गया लेकिन नाला निर्माण की लागत का कोई भी जिक्र नहीं किया गया। वहीं इस घटिया कार्य का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विकास खण्ड पूरनपुर क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में बित्तीय बर्ष 2024-2025 में जिला पंचायत के बजट 15 वां बित्त आयोग (टाइड फण्ड) के अंतर्गत में स्वीकृत कार्य मंगल के घर से कंगाल के खेत तक नाला निर्माण कार्य कराया गया था। जिसकी लागत लाखों में बताई जा रही है। वहीं लाखों की लागत से किया गया नाला निर्माण ।
जहां जिला पंचायत नाला निर्माण कार्य की माप और लागत लिखने से बचता नजर आया ताकि पढ़ा लिखा समाज कहीं सबकुछ पढ़कर समझ न जाए कि नाला निर्माण को कितनी धनराशि सरकार से स्वीकृति है और कितनी धनराशि का बंदरबांट किया गया व कितनी धनराशि का भ्रष्टाचार किया गया है। लेकिन जिला पंचायत विभाग में ग्रामीणों ने चंदिया हजारा नाला निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला करने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया है। घटिया सामग्री व ठेकेदार की मनमानी के चलते चंद दिनों में ढहने बाले नाला का वीडियो वायरल है।
नाला निर्माण कार्य समापन होने का दावा लगे बोर्ड के माध्यम से किया गया है। जहां चंद दिनों में टूटकर धरासाई होने बाले नाला निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप ग्रामीण वीडियो वायरल कर खुलेआम लगा रहे है।