
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा विधायक के अनुपस्थिति में उनके पुत्र को सौंपा।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बन्द किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिये गये हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहाँ छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी, वहीं हजारों रसोईयों की सेवाएं भी समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बन्द करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा से एक तो खिलवाड़ होगा। वहीं गरीब व संसाधन के अभाव में बच्चों को शिक्षा से बंचित भी होना पड़ेगा। वहीं हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोईयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है।
उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून, 2025 को प्रदेश के 822 ब्लॉकों में संघ पदाधिकारियों द्वारा बन्द किये जाने वाले विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक में इस निर्णय के विरूद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला है। बैठकों में उपस्थित शिक्षक एवं जन समुदाय ने एक स्वर से इस निर्णय का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया है।
उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों को पेयरिंग किये जाने तथा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित करने सम्बन्धी उ० प्र० शासन के आदेश को निरस्त करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनकी सरकार से संस्तुति करने का आग्रह किया गया है।
वहीं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा-पूरनपुर जनपद-पीलीभीत के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार, अध्यक्ष संघर्ष समिति संतोष कुमार पासवान व ओम शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को निधीरित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा विधायक बाबूराम पासवान 129 विधान सभा- पूरनपुर को सम्बोधित ज्ञापन विधालपा के वरिंग व्यवस्था के विरोध में प्रेषित किया गया। वहीं ज्ञापन सौंपने बालों में दुरेश राठौर, अर्जुन सिंह गंगवार, डा. प्रदीप यादव, मनोज राना उपेन्द्र राना, हुकुम सिंह, लक्ष्मी नारायण, अशोक कुमार वीरपाल, दीपक भारती कमलेश कुमार, सुखविन्दर सिंह, , मीरा देवी, गुड्डी देवी खिलोना देवी, आदि शिक्षक पेपरिंग विद्यालय से सम्बन्धित अन्य ग्राम प्रधान, अभिभावक एसएमसी अध्यक्ष तथा सदस्य व रसोइया उपस्थिति रहे।