
मजदूरी पर गया ग्रामीण लापता, पुलिस से शिकायत
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव मंढ़ा खुर्द कला निवासी सूरज पुत्र सुरेश ने बताया कि पिता सुरेश कुमार को गांव का सुनील कुमार लुधियाना लेकर गया था। गांव के ही रुपशम,छोटे,विपिन,करन,संजय,सोनपाल, राजीव, रजीत, रोहित को ठेकेदार सुनील कुमार मजदूरी कराने हेतु ले गया था। नौ जून को अपने पिता को फोन किया तो फोन भेंटें ताल ने उठाया। लेकिन पिता से बात नहीं कराई। और न ही पिता के वारे में बताया पिता का फोन बन्द आ रहा है। पीडित ने ठेकेदार से जानकारी जुटाई तो उसने कहा कि तुम्हारे पिता हम लोगों के साथ में आये थे परन्तु अब वह हमारे साथ नहीं है।ठेकेदार सही बात नहीं बता रहे है। लगातार गुमराह कर रहे है। ठेकेदार से पूछने पर वह लड़ाई-झगडे पर आमादा हो जाते है। पिता के साथ किसी अनहोनी की आशंका है। मामले की शिकायत पुलिस की गई है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।