
उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान रैली निकाली।
पूरनपुर/पीलीभीत। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु शपथ दिलाकर अध्यापकों एवं बच्चों ने गांवों में जागरूकता रैली निकाली।
ग्राम पंचायत भगवंतपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अध्यापकों एवं बच्चों ने अभिभावकों के मध्य जागरूकता उत्पन्न करने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया
संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शपथ दिलाकर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चें नारा लगा रहे थे- हर घर हो साफ, तभी भागेगा संचारी रोग। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा। हाथ धोएं, स्वस्थ रहें, संचारी रोगों से बचें और बीमारियों से बचाव, स्वच्छता का करें चुनाव। हम सबने यह ठाना है संचारी रोगों को भगाना है। स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं।
ग्राम प्रधान सतीश गिरी ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया इस अवसर पर सूर्य प्रकाश गंगवार इंचार्ज अध्यापक , नपुर पांडे स0 अ0, सर्वेश्वरी रिंकी कुमारी एवं शायमा बी अनुदेशक, मुकेश बाबू प्रधानाध्यापक, शुभम शुक्ला सहायक अध्यापक, एसएमसी सदस्य विपिन कुमार ,खुशबू , अनीता, मनोज कुमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।